छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद से मुख्यमंत्री चेहरे की चर्चा और तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाला है. बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी अब छत्तीसगढ़ की कमान किसके हाथ में सौंपेगी, यह एक बड़ा सवाल है. यहां सीएम पद के कई प्रबल दावेदारे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी की रही. हालांकि, अब ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए जनता से अपील की है कि ‘अफवाह न फैलाएं’.
दरअसल, रायपुर और दंतेवाड़ा में कलेक्टर के पद पर काम कर चुके ओपी चौधरी ने चुनाव परिणाम के बाद ही एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, ‘मैं रायगढ़ में अपने मतदाताओं के बीच हूं. सुबह तक सभी को रायपुर पहुंचने का निर्देश है. मैं भी सभी की तरह रायपुर बीजेपी कार्यालय पहुंच रहा हूं. कुछ लोग मेरे बारे में अनर्गल अफवाह फैला रहे हैं.’
ओपी राजभर ने सिटिंग एमएलए को 64 हजार वोटों से हराया
जानकारी के लिए बता दें कि रायगढ़ सीट पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक प्रकाश नायक के सामने बीजेपी ने पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को खड़ा किया था. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक अपनी सीट 64443 मतों से हार गए. जनता ने ओपी राजभर को कुल 129134 वोट दिए, जबकि नायक के खाते में 64691 वोट ही आ सके.
अमित शाह बनाना चाहते थे ‘बड़ा आदमी’
मालूम हो, छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान जब अमित शाह रायगढ़ आए थे तो उन्होंने जनता से अपील की थी कि ओम प्रकाश चौधरी को जीत दिला दें. अगर औसा होता है तो वो ओपी चौधरी को ‘बड़ा आदमी’ बना देंगे, क्योंकि बड़ा आदमी बनाना उनका काम है. जानकारी के लिए बता दें कि ओपी चौधरी का जन्म रायगढ़ के बायंग गांव में हुआ था और वह 2005 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. ओपी अपने जिले से आईएएस बनने वाले पहले शख्स हैं.