कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री रोहित व्यास के निर्देशन में जिले में संचालित हाई/ हायर सेकेन्डरी विद्यालयों में तथा पीएम विद्यालयों में अध्ययनरत् समस्त छात्र/छात्राओं का APAAR ID बनाने के प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। APAAR ID के क्रियान्वयन हेतु कई बिन्दूओ के आधार पर कार्य सम्पादित किया जा रहा है। इसमें कक्षा नौवीं से कक्षा-बारहवीं तक प्राथमिकता देते हुए चरणबद्ध तरीके से अभिभावक-शिक्षक बैठकें (पीटीएम) आयोजित किया जाना है। पीटीएम के लिए, स्कूल प्राधिकृत माता पिता में से किसी एक कों उनके आधार कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र के साथ आमंत्रित किया जा सकता है।
प्रत्येक पीटीएम में अपार पर 15-20 मिनट का जागरूकता सत्र आयोजित किया जायेगा। पीटीएम के दौरान छात्रों और अभिभावकों को अपार पर विस्तृत जानकारी किया जाना है। अपार आईडी निर्माण के लिए माता-पिता की सहमति भौतिक रूप से एकत्र की जायेगी। यूडीआईएसई + पोर्टल के तहत एकत्र किए गए छात्र का नाम, पिता माता का नाम, लिंग, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरणों को सत्यापित और प्रमाणित किया जाएगा। अपार आईडी निर्माण के दौरान माता-पिता की सहमति भौतिक रूप से एकत्र की जायेगी और यूडीआईएसई + पोर्टल पर डिजिटल रूप से अद्यतन की जायेगी। अपार आईडी के निर्माण के बाद जारी किए गए छात्र स्कूल आईडी कार्ड में छात्र की अपार आईडी अवश्य होनी चाहिए।