देशभर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. त्योहारों की वजह से काफी छुट्टियां भी पड़ने वाली हैं. बैंकों का लॉन्ग वीकेंड 21 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. दशहरे की वजह से कई राज्यों में 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक लगातार 4 दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. अगर आपको अगले हफ्ते बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए ये खबर काम की है.
बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. ये छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं.
21 से 31 अक्टूबर तक बैंक हॉलिडे
21 अक्टूबर (शनिवार)- दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)- त्रिपुरा, असम, मणिपुर और बंगाल में बैंक बंद रहने वाले हैं.
22 अक्टूबर (रविवार)- सभी बैंक बंद रहेंगे.
23 अक्टूबर (सोमवार)- महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, विजय दशमी- त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, झारखंड, बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
24 अक्टूबर (मंगलवार)- दशहरा यानी विजयादशमी, दुर्गा पूजा- आंध्र प्रदेश, मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं.
25 अक्टूबर (बुधवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक बंद हैं.
26 अक्टूबर (गुरुवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)/विलय दिवस- सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद हैं.
27 अक्टूबर, (शुक्रवार) दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक बंद हैं.
28 अक्टूबर (शनिवार)- लक्ष्मी पूजा- बंगाल में बैंक बंद हैं.
29 अक्टूबर (रविवार)- सभी बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर (मंगलवार)- सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद हैं.