सरकार ने जून में समाप्त फसल वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं उत्पादन का अनुमान घटाकर 11.05 करोड़ टन कर दिया, जो नया रिकॉर्ड है. बुधवार को जारी कृषि मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) में देश का वास्तविक गेहूं उत्पादन 10.77 करोड़ टन रहा था. मंत्रालय कटाई के विभिन्न चरणों में अंतिम अनुमान से पहले तीन अनुमान जारी करता है.
फसल वर्ष 2022-23 के लिए खाद्यान्न उत्पादन के अंतिम अनुमान के अनुसार, गेहूं उत्पादन ने 11.05 करोड़ टन का नया रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, यह इसी फसल वर्ष के 11.27 करोड़ टन के तीसरे अनुमान से 21.9 लाख टन कम है.
कटाई के समय बेमौसम बारिश के कारण कुछ नुकसान हुआ, जिससे अंतिम अनुमान में फसल अनुमान में संशोधन किया गया.
अंतिम अनुमान के अनुसार, चावल का उत्पादन वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड 13.57 करोड़ टन होने का अनुमान है. यह उससे पिछले फसल वर्ष में 12.94 करोड़ टन था.
फसल वर्ष 2022-23 में मोटे अनाज का उत्पादन 5.73 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो उससे पिछले वर्ष के 5.11 करोड़ टन से अधिक है.