आईपीएल 2024 की शुरूआत होने में करीब 4-5 महीने का समय बचा है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को सेट करने में लग गई है. प्लेयर्स को बाहर और रिटेन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कई प्लेयर्स को लेकर इस तरह की खबरें आने भी लगी है. एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन को पंजाब किंग्स बाहर का रास्ता दिखा सकती है. रिलीज होने की लिस्ट में कई और खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन को पंजाब किंग्स रिलीज कर सकती है.आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब ने सैम करन को अपने साथ जोड़ा था. सैम को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था. लेकिन उन्हें जितनी मोटी कीमत मिली, वो उस मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. बता दें कि सैम करन ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 10 से अधिक की इकोनॉमी रेट से रन दिए और सिर्फ 10 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने 276 रन बनाए. उन्होंने कई मुकाबलों में शिखर धवन के चोटिल होने पर पंजाब की कप्तानी भी की. पर किसी भी मोर्चे पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे.
ये खिलाड़ी भी किए जा सकते हैं रिलीज:
चेन्नई सुपर किंग्स – बेन स्टोक्स
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे
गुजरात टाइटंस– यश दयाल, दाशुन शनाका, ओडियन स्मिथ, प्रदीप सांगवान, उर्विल पटेल
कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, मनदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स– मार्कस स्टोइनिस, एविन लुईस, काइल जैमीसन
मुंबई इंडियंस- जयदेव उनादकट, ईशान किशन, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, संदीप वारियर
पंजाब किंग्स- हरप्रीत भाटिया, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू शॉर्ट, सैम करन
राजस्थान रॉयल्स- जेसन होल्डर, केसी करियप्पा, मुरुगन अश्विन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत
सनराइजर्स हैदराबाद- हैरी ब्रूक