कई बार ऐसा होता है कि एयर टिकट बुक कराते समय आप अपने नाम या सरनेम की स्पेलिंग गलत कर बैठते हैं. कई बार ऐसा भी होता है किन्हीं कारणों की वजह से आपको अपनी एयर टिकट कैंसिल करानी पड़ती है. दोनों ही परिस्थितियों में आपको हर्जाने के तौर पर एयरलाइन को भारी भरकम राशि चुकानी पड़ती है और कई बार यह राशि आपके एयर टिकट के किराए के बराबर भी हो जाती है.
ऐसे में सवाल है कि क्या कोई ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप एयर टिकट कैंसिल कराने या नाम ठीक कराने के नाम पर आपको ज्यादा जेब ढीली न करनी पड़े.
तो इसका जवाब है हां. कुछ ऐसे तरीके हैं, जिसकी मदद से आप बेहद कम खर्चे में अपना एयर टिकट कैंसिल करा सकेंग या अपना नाम ठीक करा सकेंगे. दरअसल, कोई भी एयरलाइन टिकट बुक कराते समय आपको तीन तरह के किरायों का विकल्प देती हैं. पहला विकल्प को सेवर, दूसरे को फ्लेक्स और तीसरे को मैक्स कहा जाता है. अलग-अलग एयरलाइन इन तीनों विकल्पों को अलग अलग नाम से पुकारती हैं.
क्या है सेवर प्लान
सेवर प्लान के तहत, एयरलाइन आपको सबसे सस्ता टिकट ऑफर करती है. इस ऑफर में आपके पास करीब सात किलो तक हैंड बैग और 15 किलो तक चेकइन बैगेज ले जाने की इजाजत होती है. सेवर प्लान के यात्रियों को नाम सुधारने के एवज में एयर फेयर के साथ फेयर डिफरेंस का भुगतान करना होता है. कई एयरलाइंस उड़ान भरने से तीन दिन पहले तक नाम बदलने के लिए 3250 रुपए भी चार्ज करती है. चार दिन या इससे अधिक समय होने पर यह राशि थोड़ा कम हो जाती है. वहीं टिकट कैंसिल कराने के लिए आपको 3500 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
फ्लेक्स प्लान का है यह फायदा
वहीं यदि आप फ्लेक्स प्लान के तहत अपना टिकट बुक कराते हैं तो करीब आपको 500 रुपए अधिक देने पड़ेंगे, लेकिन इसके साथ आपको कई सुविधाएं भी मिलती हैं. मसलन, उड़ान के लिए 4 दिन से अधिक अवधि होने पर आप बिना किसी चार्ज के अपना नाम ठीक करा सकते हैं. किसी कारणवश आपको अपनी टिकट कैंसिल करानी पड़ती है, तब भी आपको सिर्फ 500 रुपए का भुगतान करना पड़ता है. इसके अलावा, फ्लेक्स प्लान के मुसाफिरों को एयरलाइन 7 किलो हैंड बैग, 15 किलो चेकइन बैग के साथ फ्री मील और फ्री सीट की सहूलियत भी देती है.