कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 47 आवेदन प्राप्त हुये।
आज जनदर्शन में चिरमिरी निवासी अश्वनी कुमार द्वारा चिरमिरी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हेतु शिकायत पत्र, ग्राम केल्हारी निवासी अशोक कुमार द्वारा वन अधिकार पट्टा न मिलने के संबंध में, ग्राम घाघरा निवासी मनोज कुमार द्वारा फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा की राशि का दुरुपयोग किये जाने, ग्राम पसौरी निवासी केशव कुमार द्वारा वन अधिकार पट्टा निरस्त किए जाने, ग्राम बंजी निवासी समुद्री बाई द्वारा आकस्मिक मृत्यु की राशि के संबंध में, ग्राम कोथारी निवासी लक्ष्मण सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी इलाज के लिए पैसे की डिमांड किए जाने, ग्राम मुख्तियारपारा निवासी द्वारा हरभजन सिंह द्वारा व्हील चेयर हेतु आवेदन देने, मनेन्द्रगढ़ निवासी रमाशंकर गुप्ता द्वारा पट्टा स्वीकृत करने की सूचना एवं विधिक कार्यवाही करने, ग्राम खमरौध निवासी रणजीत सिंह द्वारा रोजगार दिलाने, मुक्तियारपारा निवासी हरभजन सिंह द्वारा पेंशन दिलाने, ग्राम केल्हारी निवासी कमलेश द्वारा नल जल योजना से वंचित किया जाने, मनेन्द्रगढ़ निवासी संतोष गुप्ता द्वारा आवेदक के दुकान से जबरदस्ती बेदखल करने, ग्राम नागपुर निवासी धरम साय यादव द्वारा नौकरी दिलाये जाने, ग्राम चैनपुर निवासी रघुनाथ सिंह गोंड द्वारा भूमि के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी वीरेंद्र गढ़ेवाल द्वारा शासन को धोखा दिए जाने, कोटाडोल निवासी रणबहादुर द्वारा रोजगार सहायक पर उचित कार्यवाही करने, केल्हारी निवासी लालजी द्वारा पट्टा प्रदान करने, ग्राम सिंघत निवासी कुमारी विमला गोंड द्वारा अनुदान सहायता राशि चार लाख रुपए प्रदान किए जाने, ग्राम मनवारी निवासी कौशिल्या द्वारा भ्रष्टाचार के संबंध में कार्यवाही करने, ग्राम पसौरी निवासी धीरज कुमार मौर्य द्वारा लंबित मनरेगा भुगतान के संबंध में, ग्राम पसौरी निवासी धीरज कुमार मौर्य द्वारा अवैध क्लिनिक संचालित के विरुद्ध कार्यवाही करने, ग्राम भौता निवासी टीका सिंह द्वारा कार्य का भुगतान के संबंध में, ग्राम केल्हारी निवासी प्रह्लाद गुप्ता द्वारा सौर ऊर्जा प्लेट दिए जाने, ग्राम केल्हारी निवासी प्रहलाद गुप्ता द्वारा एसडीएम ऑफिस के बाबू का गैर जिम्मेदाराना कार्य करने, बृजमोहन के द्वारा 14-15 वित्त के भ्रष्टाचार जांच के संबंध में, ग्राम उजियारपुर निवासी गीता कुर्रे के द्वारा वर्मी खाद राशि का भुगतान करने, ग्राम लोहारी निवासी इंजोरिया द्वारा केंछूआ बीच की राशि भुगतान करने, ट्री गार्ड की राशि भुगतान कराने तथा वर्मी खाद की राशि का भुगतान के संबंध में, ग्राम कछौड निवासी केवल प्रसाद के द्वारा भूमि को अन्य व्यक्ति को बिक्री करने, ग्राम घुटरा निवासी अजय कुमार द्वारा नक्शा सुधारने करने, ग्राम घुटरा निवासी अजय कुमार द्वारा बंदोवस्त त्रुटि सुधार के संबंध में, ग्राम लालपुर निवासी रत्नाकर सिंह द्वारा जमीन की रजिस्ट्री करने का दबाव बनाने के संबंध में तथा पटवारी द्वारा सीमांकन कराए जाने के संबंध में, ग्राम बांधपारा हर्रा निवासी मोहन सिंह द्वारा भूमि के बंटवारा में करने, ग्राम बिछिया टोला निवासी वर्षा रानी द्वारा ट्री गार्डन का पैसा दिलाने, मनेन्द्रगढ़ निवासी अभय बड़ा द्वारा भूमि आवंटित करने , मनेन्द्रगढ़ निवासी अभोज कुमार केशरवानी द्वारा नजूल खसरा का सुधार कराए जाने, ग्राम भगवानपुर निवासी राकेश बर्मन द्वारा धान उपार्जन केंद्र रापा कार्यवाही के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी नईम खान द्वारा बिना अनुमति के पेड़ काटे जाने, मनेन्द्रगढ़ निवासी भूषण अग्रवाल द्वारा घर के कब्जा करने, मनेन्द्रगढ़ निवासी भूषण अग्रवाल द्वारा मेरी निजी भूमि में अवैध रूप से आवास बनाए जाने, चिरमिरी निवासी लता सोनी द्वारा विधवा महिला को मिलने वाली शासकीय सुविधा के संबंध में, ग्राम चित्तझोर निवासी सुरेंद्र पाल द्वारा पट्टे की भूमि पर बने आवास को तोड़ने पर शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुये।