नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ बम फोड़ दिया है। ट्रंप ने कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। ट्रंप ने अपने आधिकारिक पत्र में साफ तौर पर कहा कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में नाकाम रहा है। उन्होंने इसे अमेरिकी समाज के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दे।
ट्रंप ने गुरुवार शाम लेटर जारी कर कनाडा के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लेटर के जरिए कहा, हम कनाडा के साथ ट्रेड जारी रखेंगे, लेकिन अब नए नियमों के साथ व्यापार होगा। कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर 400 प्रतिशत टैक्स लगाता है, वो भी तब जब कनाडा में बेचने की इजाजत मिलती है। ट्रंप ने डेयरी सेक्टर और फेंटानिल जैसी ड्रग की अमेरिका में सप्लाई को लेकर मुद्दा बनाया। उनका मानना है कि यह सेक्टर काफी असंतुलित है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई कनाडाई कंपनी इस शुल्क से बचने के लिए किसी तीसरे देश के जरिए उत्पाद भेजती है, तो उस पर भी यह टैरिफ लागू किया जाएगा।
ट्रंप ने साफ किया कि यदि कनाडा अमेरिका के इस टैरिफ का जवाब अपने उत्पादों पर शुल्क बढ़ाकर देता है, तो अमेरिका उसकी प्रतिक्रिया के बराबर और अधिक टैरिफ लगा देगा। उन्होंने लिखा, अगर आप किसी कारणवश टैरिफ बढ़ाते हैं, तो जितना प्रतिशत आप बढ़ाएंगे, उतना हम 35% में जोड़ देंगे।
ट्रंप ने कनाडा से पहले ब्राजील पर टैरिफ लगाया था। उन्होंने 50 प्रतिशत टैक्स की घोषणा की थी। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज लूला दा सिल्वा ने इसको लेकर आर्थिक प्रतिशोध की चेतावनी दी थी। लूला ने कहा कि टैरिफ बढ़ाने पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी। ट्रंप ने इस हफ्ते दुनिया केई देशों पर टैरिफ बम फोड़ा है। इसमें जापान, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका देश शामिल हैं।