Home मध्यप्रदेश नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई

नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई

50 हजार रुपये का स्पॉट फाइन – 450 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त

इंदौर। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज नगर निगम इंदौर द्वारा “सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर” की दिशा में ठोस कार्रवाई करते हुए झोन क्रमांक 18, वार्ड क्रमांक 64 के अंतर्गत अंबे ट्रैवल्स पर कार्रवाई की गई। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के स्पष्ट निर्देशों के पालन में यह कार्रवाई सिंगल यूज प्लास्टिक के संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध की गई।

जांच के दौरान मौके पर लगभग 15 बोरियों में लगभग 450 किलोग्राम अमानक सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री पाई गई। सामग्री जब्त कर नेप्रा प्लांट भेजी गई एवं प्रतिष्ठान पर 50 हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया गया। कार्रवाई के दौरान श्री राजेश जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी, श्री विनय मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, श्री शोभराम खरे, सहायक सीएसआई, श्री हेमंत , प्रभारी दरोगा एवं अन्य उपस्थित थे।