Home Uncategorized एशिया कप 2025: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, संभावित शेड्यूल आया...

एशिया कप 2025: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, संभावित शेड्यूल आया सामने

नई दिल्ली। क्रिकेट का एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ गई है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कब खेला जा सकता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों के चलते दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती। दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आती हैं। मगर, इस साल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार खबरें आ रही थीं कि भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होगा।

ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीमें 2 बार आमने-सामने आ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज का मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सुपर-4 में भी हो सकती है और वो मैच 21 सितंबर को खेला जा सकता है।

टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के चलते एशिया कप 2025 को भी फटाफट फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पिछले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार 8 टीमें खेलती नजर आने वाली हैं। इनमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं।

भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को यूएई, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा।

भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।