Home Uncategorized ऑपरेशन महादेव: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में 3 आतंकी ढेर

ऑपरेशन महादेव: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में 3 आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने जम्मू-कश्मीर के लिडवास क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया है। स्थानीय लोगों ने यह दावा किया है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवन इलाके में सेना का ऑपरेशन महादेव जारी है।

अधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षाकर्मी जब तलाशी अभियान चला रहे थे, तब कुछ दूरी से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया और आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घेरे गए इलाके में दो से तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं। इससे पहले, श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। लिडवास के सामान्य क्षेत्र में संपर्क स्थापित हो गया है। ऑपरेशन महादेव ऑपरेशन जारी है। इस अभियान में 50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), 24 RR, श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।