नई दिल्ली। यौन दुराचार के मामले में गुजरात और राजस्थान में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को एक बार फिर राहत मिली है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने आसाराम की तरफ से 8 अगस्त को दायर अपील पर आज यानी सोमवार को सुनवाई की। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उसकी अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम की हेल्थ कंडीशन के संबंध में दी गई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जज दिनेश मेहता और विनीत माथुर ने उनके स्वास्थ्य की जांच करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
राजस्थान हाई कोर्ट ने अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों का एक पैनल बनाने को भी कहा है। हाई कोर्ट ने आसाराम की जमानत 29 अगस्त तक बढ़ा दी है। बता दें कि आसाराम (86) की तरफ से वकील निशांत बोड़ा ने उनकी ताजा मेडिकल रिपोर्ट्स पेश की थी। आसाराम फिलहाल इंदौर के जूपिटर अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हैं।