Home मध्यप्रदेश जिला चिकित्सालय इंदौर में आज से हुई सीटी स्कैन सेवाओं की शुरुआत

जिला चिकित्सालय इंदौर में आज से हुई सीटी स्कैन सेवाओं की शुरुआत

इंदौर। इंदौर के जिला चिकित्सालय में आज से सीटी स्कैन सेवाओं की शुरूआत हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि सीटी स्कैन टीम द्वारा गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध सेवाएं प्रदान की जायेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ माधव प्रसाद हासानी, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. जी. एल. सोढ़ी, डॉ. संतोष वर्मा, अस्पताल प्रबंधक श्री प्रग्नेश भट्ट, आरएमओ डॉ. सतीश नीमा सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।