नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। एसआईटी ने स्पेशल कोर्ट में ज्योति मल्होत्रा कि खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल की है। 2500 पन्नों की चार्जशीट में एसआईटी ने ज्योति मल्होत्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये चार्जशीट 14 अगस्त को एसआईटी ने दी है। ज्योति मल्होत्रा अभी जेल में बंद हैं। बीते दिनों हाई कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पुलिस का दावा है कि 3 महीने की कड़ी मेहनत और कई सबूत जुटाकर यह रिपोर्ट तैयार की है।
हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने दावा किया है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए टूल किट के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी। साथ ही पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ जानकारियां शेयर कर रही थी और लगातार उनके टच में थी। चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी एजेंट्स के हाथों इस्तेमाल हुई और देश से जुड़ी अहम जानकारी लीक की।
ज्योति पाकिस्तान टूर के दौरान वहां के एजेंटों के टच में आ गई थी। ज्योति के मोबाइल फोन से कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है। चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि ज्योति पाक हाई कमीशन में तैनात दानिश अली से भी लगातार टच में थी।
पुलिस को ज्योति और दानिश के बीच के चैट्स भी मिले हैं। ज्योति की ISI एजेंट शाकिर, हसन अली के अलावा नासिर ढिल्लों से भी बात होती थी। ज्योति और हसन नाम के एक एजेंट की चैट्स भी पुलिस के हाथ लगी है। ज्योति की सारी विदेशी यात्रा का जिक्र भी केस डायरी में किया गया है।