Home Uncategorized गयाजी में बोले पीएम मोदी- भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और कुर्सी भी...

गयाजी में बोले पीएम मोदी- भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और कुर्सी भी जाएगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में हैं। वे गया पहुंच गए हैं। पीएम मोदी कार्यक्रम में रोड करते हुए पहुंचे। उनके साथ खुली जीप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान 13 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इस दौरान पीएम ने गया और दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस तथा वैशाली-कोडरमा के बीच बुद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के आरोप में लगातार 30 दिन तक जेल में रहने वाले पीएम, सीएम, मंत्रियों को पद से हटाए जाने वाले विधेयक को लेकर बात की।

पीएम मोदी ने इसे लेकर आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ये आरजेडी और कांग्रेस वाले कोई बेल पर बाहर है, कोई रेल के खेल में अदालत के चक्कर लगा रहा है और जो जमानत पर घूम रहे हैं वो इस कानून का विरोध कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि अगर वे जेल चले गए, तो उनके सारे सपने चकनाचूर हो जाएंगे।

इसीलिए वो सुबह-शाम मोदी को गालियां दे रहे हैं। वे इतने बौखलाए हुए हैं कि जनहित के लिए बनाए गए कानूनों का विरोध कर रहे हैं। अब भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी। भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त होने का संकल्प देश के कोटि-कोटि लोगों का है।

पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और उसके सहयोगी दल बिहार की जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं। उन्हें गरीबों के सुख-दु:ख, मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वे बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे, बिहार की जनता के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बाद भी आरजेडी के लोग गहरी नींद सो रहे थे। जबकि बिहार की एनडीए सरकार कांग्रेस के इंडी गठबंधन के इस नफरती अभियान का जवाब दे रही है।

पीएम मोदी ने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर उन्होंने दावा किया कि बिहार के सीमावर्ती ज़िलों में जनसांख्यिकी तेज़ी से बदल रही है। पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हम घुसपैठियों को बिहार के लोगों के अधिकार छीनने नहीं देंगे। राजद और कांग्रेस इन घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं। वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। बिहार के लोगों को ऐसी पार्टियों और उनके नेताओं से सावधान रहना चाहिए।

पीएम मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि दिन में बिहार में शुरू की गई परियोजनाओं से राज्य के लोगों को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिन में बिहार के मगध क्षेत्र में 16,000 पक्के मकान दिए गए और उनकी सरकार देश के हर गरीब परिवार को ऐसे आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मेरा एक बड़ा संकल्प है: जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। इसी सोच के साथ बीते 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दिए जा चुके हैं। गरीब के जीवन से मुश्किलें दूर करना, महिलाओं के जीवन को आसान बनाना मुझे जनता-जनार्दन का सेवक बनकर यही काम करने में सबसे ज़्यादा खुशी मिलती है।

पीएम मोदी ने कहा कि आप याद कीजिए, लालटेन राज में यह क्षेत्र लाल आतंक में जकड़ा हुआ था। माओवादियों की वजह से शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल हो जाता था। गया जी जैसे शहर लालटेन राज में अंधेरे में डूबे रहते थे। हज़ारों गांव ऐसे थे जहां बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे थे। लालटेन राज ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया था। न शिक्षा थी, न रोजगार… बिहार की कितनी ही पीढ़ियों को इन लोगों ने बिहार से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था। बिहार के लोगों को आरजेडी और उनके साथी सिर्फ अपना वोट बैंक मानते थे। उन्हें गरीब के सुख-दुख, गरीब के मान-सम्मान से कोई मतलब नहीं था।