नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ईडी आज तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा के मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित घर पर छापेमारी करने पहुंची। ईडी की टीम को देखकर टीएमसी विधायक ने दीवार कूदकर भागने की कोशिश की। हालांकि ईडी अधिकारियों ने दौड़ाकर उनको पकड़ लिया और बाद में उनको गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए। वहीं टीएमसी विधायक ने भागने के दौरान अपना मोबाइल फोन नाले में फेंक दिया हालांकि ईडी अधिकारियों ने फोन को तुरंत वहां से निकलवाया और उसका डेटा रिकवर करने के लिए उसे लैब भिजवाया।
ईडी का आरोप है कि शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इससे पहले इसी मामले में विधायक साहा और उनकी पत्नी से पहले भी पूछताछ हो चुकी है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक यह रेड बिरभूम जिले के एक व्यक्ति के द्वारा मिली जानकारी के आधार पर की गई। साहा के मुर्शिदाबाद स्थित घर के साथ रघुनाथगंज में स्थित ससुराल तथा बिरभूम जिले में स्थित उनके पर्सनल असिस्टेंट के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने अप्रैल 2023 में टीएमसी विधायक साहा को शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था।
हालांकि बाद में मई 2023 में उनको जमानत मिल गई थी और वो जेल से बाहर आ गए थे। अब आज ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े आपराधिक केस की जांच सीबीआई कर रही है जबकि इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की पड़ताल प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारी विधायक को कोलकाता लेकर गए हैं वहीं, मेडिकल कराने के बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।