Home मध्यप्रदेश केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय इंदौर भ्रमण

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय इंदौर भ्रमण

तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

इंदौर। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी है। इसी सिलसिले में आज इंदौर एयरपोर्ट पर प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक एडीएम श्री रोशन राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का 26 और 27 अगस्त को इंदौर दौरा प्रस्तावित है। वे 26 अगस्त की शाम को इंदौर से आकर सीधे डॉ. अम्बेडकर नगर महू जाएंगे। महू से वे अगले दिन 27 अगस्त को पूर्वान्ह में इंदौर आकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में श्री रोशन राय ने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां निर्धारित मापदंड के अनुसार सुनिश्चित की जाए। बैठक में आवागमन, आवास, सुरक्षा, आकस्मिक ‍चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।