Home Uncategorized प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप, जहां कांग्रेस मजबूत,...

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप, जहां कांग्रेस मजबूत, वहां काटे जा रहे हैं वोट…

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी के आरोप पर दूसरी बार प्रेस कॉन्फेंस कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आज हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं फोड़ा। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने आज वोट चोरी की जगह वोट डिलीट के सबूत रखे। राहुल गांधी ने देरी से प्रेस कांफ्रेंस में देरी से पहुंचने पर माफी मांगी है। उन्होंने साफ किया कि यह हाइड्रोजन बम नहीं है। राहुल ने अपनी इस पीसी में वोट डिलीट होने के सबूत पेश किए हैं।

राहुल प्रेजेंटेशन के जरिए वोट चोरी के आरोप और सबूत दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा को चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है। राहुल इस बार अपने साथ ऐसे वोटर्स को भी लेकर आए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए हैं।

राहुल ने वोट चोरी के सबूतों पर कहा कि हाइड्रोजन बॉम्ब आ रहा है। ये एक और उदाहरण है वोट चोरी था। पिछली बार मैंने आपकी एडिशन का बताया था, आज डिलीशन का बताया है। ये सेंट्रेलेजाइजेशन, कॉल सेंटर के यूज से किए गए हैं। यह सब जानकारी पुख्ता सबूत के साथ बता रहे हैं। ECI के चीफ ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, ‘सबसे पहले तो यह वह H-बम नहीं है, असली H-बम अभी आने वाला है। यह तो बस एक और पड़ाव है, जिसके जरिए देश के युवाओं को दिखाया जा रहा है कि चुनावों में किस तरह गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात कह रहा हूं। देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है। मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा। राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट खत्म किए गए।

राहुल गांधी ने कहा, ‘आलंद कर्नाटक का एक विधानसभा क्षेत्र है। वहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट किए गए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी। बस इतनी बात हुई कि इन 6,018 वोटों को डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया। हुआ यूं कि वहां की एक बूथ-लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट हो गया है। उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने डिलीट किया, तो पता चला कि पड़ोसी ने डिलीट किया है। जब उसने अपने पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया. यानी न तो जिस व्यक्ति ने वोट डिलीट किया और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ- दोनों को इस बारे में कुछ पता था. असल में किसी और ताकत ने सिस्टम को हाईजैक करके ये वोट डिलीट किए थे।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस मंच से ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत सच नहीं है। मैं ऐसा इंसान हूं जो अपने देश से प्यार करता है, अपने संविधान से प्यार करता है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता है और उसी प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं। मैं यहां ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत सबूतों पर आधारित न हो और जिसे आप परख न सकें।

राहुल गांधी ने कहा कि यह इस देश के युवाओं को यह समझाने और दिखाने की दिशा में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली हो रही है। मैं चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार के बारे में एक मजबूत दावा पेश करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं भारत के लोगों को एक ऐसा स्पष्ट और स्पष्ट सबूत दिखाने जा रहा हूं कि भारत का चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहा है, मैं आपको यह भी बताऊंगा कि वोट कैसे जोड़े और काटे जाते हैं और यह कैसे किया जाता है।

राहुल गांधी ने 1 सितंबर को, बिहार में अपने वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन कहा था- वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। इसके बाद 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में कहा था, ‘हम वोट चोरी के डायनामिक एक्सप्लोसिव (धमाकेदार) सबूत देंगे।