Home Uncategorized अमेरिका में गुजराती महिला की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में गुजराती महिला की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ लगातार बढ़ती हिंसा के कारण अब भारतवंशी लोगों में डर का माहौल बन गया है। अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में एक नकाबपोश बंदूकधारी द्वारा दुकान में घुसकर गुजरात की मूल निवासी एक महिला व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामला सामने आया है। वारदात के बाद पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसे यूनियन काउंटी जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक गुजराती महिला की पहचान किरण बेन पटेल (49) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गुजरात के आणंद जिले के बोरसद कस्बे की रहने वाली थी। वह पिछले 2 दशक से भी अधिक समय से दक्षिण कैरोलिना में रह रही थी और एक गैस स्टेशन-सह-सुविधा स्टोर का संचालन करती थी। 16 सितंबर को वह काउंटर पर नकदी गिन रही थी। उसी दौरान आरोपी जैदान मैक हिल (21) ने उन्हें गोली मार दी थी।

पुलिस ने बताया कि किरण को 16 सितंबर को यूनियन काउंटी की चार्ल्स नाथन क्रॉस्बी साउथ माउंटेन स्ट्रीट से बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के बाद गत शनिवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी हिल ने नकाब पहनकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने महिला को एक के बाद एक 8 गोलियां मारी थीं। किरण की हत्या को लेकर बोरसद के सिस्वा गांव में भारतवंशियों ने रोष जताया है।

पुलिस ने बताया कि गत गुरुवार को लॉ एन्फोर्समेंट डिवीजन, SWAT और यूनियन पब्लिक सेफ्टी टीम हिल के लिए गिरफ्तारी वारंट लेकर साउथ चर्च स्ट्रीट स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। वहां हिल और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई। यह झड़प कई घंटों तक चली। हालांकि, SWAT और अन्य अधिकारी अंततः हिल को घर से बाहर निकालने में कामयाब रहे। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।