Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : खादी प्रदर्शनी की धूम, आधुनिक खादी परिधानों और...

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : खादी प्रदर्शनी की धूम, आधुनिक खादी परिधानों और बांस उत्पादों ने खींचा लोगों का ध्यान….

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित भव्य प्रदर्शनी में इस वर्ष खादी ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनकर अपनी अलग पहचान बनाई। छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लगाए गए स्टॉलों में पारंपरिक और आधुनिक खादी परिधानों की शानदार श्रृंखला प्रस्तुत की गई। इन परिधानों के साथ बांस से निर्मित उत्पादों का विशेष संग्रह भी प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण आकर्षण रहा, जिसे सभी आयु वर्ग के आगंतुकों ने खूब सराहा।

“Fusion Trend Khadi Line” ने जोड़ा परंपरा और आधुनिकता का संगम

इस वर्ष बोर्ड ने पहली बार “Fusion Trend Khadi Line” लॉन्च की गई, जिसमें हैंडवोवन जैकेट, इंडो-वेस्टर्न कुर्ता, डिजाइनर साड़ियाँ, स्टाइलिश श्रग, स्टोन-वर्क दुपट्टे, ऑफिस-वियर और फेस्टिव कलेक्शन जैसे परिधान शामिल रहे। इन नवीन डिज़ाइनों ने खादी को पारंपरिक सीमाओं से निकालकर आधुनिक फैशन जगत से जोड़ने का सफल प्रयास किया। खादी के इस नए रूप ने युवाओं, फैशन विशेषज्ञों और डिज़ाइनरों तक को प्रभावित किया।

आधुनिक खादी परिधानों और बांस उत्पादों ने खींचा लोगों का ध्यान

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान से आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश— “खादी केवल वस्त्र नहीं, एक विचार है” — ने देशभर में खादी के प्रति सम्मान और स्वीकार्यता को नई ऊँचाई दी है। प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ सरकार भी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में खादी, ग्रामोद्योग और बांस आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए सतत प्रयासरत है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त आधार

सरकार की इस पहल से कारीगरों, बुनकरों, महिलाओं और युवा उद्यमियों को सीधा आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त आधार मिल रहा है।

“ Khadi Fashion Walk – 2025” बना राज्योत्सव का मुख्य आकर्षण

राज्योत्सव के दौरान आयोजित “Khadi Fashion Walk – 2025” कार्यक्रम प्रदर्शनी का सबसे बड़ा आकर्षण बना। इस फैशन शो में स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मॉडल्स ने आधुनिक खादी परिधानों में रैंप वॉक कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आधुनिक खादी परिधानों और बांस उत्पादों ने खींचा लोगों का ध्यान

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय तथा छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभागीय अधिकारी, फैशन विशेषज्ञ, मीडिया प्रतिनिधि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने खादी के इस नवाचार की खुलकर सराहना की।

“ खादी अब वैश्विक फैशन का हिस्सा” — श्री राकेश पांडेय 

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय ने कहा कि “आज खादी केवल परंपरा नहीं है, यह वैश्विक फैशन का हिस्सा बन चुकी है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के समर्थन से नई गति प्राप्त कर रहा है।

बांस उत्पादों ने भी बटोरी सराहना 

प्रदर्शनी में बांस से निर्मित घरेलू एवं सजावटी उत्पादों का प्रभावशाली प्रदर्शन भी देखने को मिला। पर्यावरण-संवेदनशील इन उत्पादों को आगंतुकों से भरपूर सराहना मिली।

खादी प्रदर्शनी : आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम 

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की यह पहल न केवल राज्य की समृद्ध पारंपरिक विरासत को आधुनिक रूप में प्रस्तुत करती है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हो रही है।