विधायक देवेंद्र यादव एवं विनोद तिवारी ने सीजीपीएससी को दिया ज्ञापन
रायपुर। कांग्रेस नेता भिलाई विधायक देवेंद्र यादव एवं विनोद तिवारी ने छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के निस्तारण की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को एक ज्ञापन दिया है। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि पीएससी में पारदर्शिता के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को पोर्टल के माध्यम से देख सकने की सुविधा अभ्यर्थियों को दी गई है किसी भी तरह से विवाद होने की स्थिति में अथवा अपने अंको से असंतुष्ट होने पर अभ्यर्थी नियत अवधि में पोर्टल से जानकारी ले सकते हैं अथवा आरटीआई से जानकारी ले सकते हैं। इस संबंध में एक दिक्कत यह होती है कि सरकारी दस्तावेजों के भंडारण की समस्या को देखते हुए इसके निस्तारण की एक समय सीमा होती है जिसके भीतर इन इन्हें निष्प्रयोजित होने पर नष्ट करना होता है और ऐसा पीएससी के लिए भी है ताकि भंडारण की समस्या दूर की जा सके। फिलहाल पीएससी के मामलों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि उत्तरपुस्तिकाओं के निस्तारण की अवधि बढ़ाई जाए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि अभ्यर्थियों के हित में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पूर्व से चली आ रही इस व्यवस्था में परिवर्तन किए जाने से अभ्यर्थियों का लोक सेवा आयोग के प्रति भरोसा बढ़ेगा।