Home Uncategorized IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का फैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का फैसला

मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (02 फरवरी 2025) मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरा है। अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में मार्क वुड की वापसी हुई है। उन्हें साकिब महमूद की जगह मौका मिला है।

जहां टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह आखिरी मुकाबले को भी जीतकर 4-1 के साथ सीरीज को अपने नाम करे। वहीं विपक्षी टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-3 के साथ समाप्त करना चाहेगी। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट की माने तो आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

भारत-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड-
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।