सीबीएसी बोर्ड रिजल्ट 13 मई, 2024 को जारी कर दिए गए थे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट एक साथ जारी किए थे. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपने बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट हैं. सीबीएसई बोर्ड ने इन स्टूडेंट्स के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 12वीं पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया से संबंधित नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
रीइवैल्युएशन की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस है. इसका साफ मतलब है कि एक चरण पूरा हो जाने के बाद दूसरे के लिए अप्लाई किया जा सकता है. अगर आप पहले स्टेप के रिजल्ट से संतुष्ट हैं तो आगे के लिए आवेदन न करें. यह प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही पूरी की जा सकती है. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले जो भी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वह कॉपियों की पुन: जांच के लिए cbse.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
सीबीएसई रीइवैल्युएशन प्रक्रिया में कब, क्या और कैसे होता है?
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को रीइवैल्युएशन का पूरा प्रोसेस अच्छी तरह से पता होना चाहिए. नीचे लिखे से समझ सकते हैं-
1- मार्क्स वेरिफिकेशन- सबसे पहले ऑनलाइन मोड में मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करना होगा. इसके लिए आपको cbse.gov.in पर डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा. इस प्रोसेस में आपके नंबरों का टोटल चेक किया जाता है कि कहीं उसमें कोई गलती न हो. इसके बाद नए अंक (जो कम, ज्यादा या उतने ही हो सकते हैं), रिलीज किए जाते हैं. स्टूडेंट चाहे तो इसे एक्सेप्ट कर सकता है या आंसर-शीट की फोटोकॉपी भी मंगवा सकता है. इसके लिए 17 मई से 21 मई की अवधि तय की गई है.
2- फोटोकॉपी चेकिंग- सीबीएसई बोर्ड से आंसर शीट की फोटोकॉपी मंगवाने के बाद स्टूडेंट को उसे चेक करना होता है. अगर वह अपने नंबरों से संतुष्ट हैं और कहीं कोई गड़बड़ नहीं नजर आ रही है तो प्रोसेस को यहीं खत्म कर सकते हैं. इसके लिए 1 और 2 जून 2024 तक का समय दिया जाएगा. अगर मार्क्स से या कॉपी चेकिंग से संतुष्ट नहीं हैं तो रीइवैल्युशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसका मतलब है कि कॉपी फिर से चेक की जाएगी. यह प्रक्रिया 6 और 7 जून 2024 को पूरी की जाएगी.
3- फाइनल रिजल्ट- रीइवैल्युएशन प्रक्रिया के बाद अगर स्टूडेंट का 1 भी नंबर कम या ज्यादा होता है तो उसे वही स्वीकर करना होगा. इस बात को गांठ बांध लें कि अगर आपके अंक पहले हासिल किए गए अंकों से कम होते हैं तो भी रीइवैल्युएशन का परिणाम ही फाइनल माना जाएगा. इसे बदलने का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा. हर चरण के लिए स्टूडेंट को ऑनलाइन मोड में अप्लाई करना होगा. यह पूरी प्रक्रिया ऊपर बताए गए स्टेप्स के अनुसार ही होगी.
4- मार्कशीट अपडेट- मार्क्स वेरिफिकेशन और रीइवैल्युएशन की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान स्टूडेंट को अपनी मार्कशीट बोर्ड के पास सरेंडर करनी होगी. इसलिए अपना प्रेजेंट रिजल्ट बोर्ड को सौंपने के बाद ही इस प्रोसेस के लिए अप्लाई करें. सीबीएसई 12वीं वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आंसर-शीट की फोटोकॉपी चाहिए तो 700 रुपये देने होंगे. सीबीएसई बोर्ड से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in विजिट करते रहें.