देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर के जरिए योग्य कैंडिडेट को एडमिशन देंगी. ज्यादातर स्टेट, प्राइवेट व डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी भी सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर को वरीयता दे रही हैं. एनटीए ने सीयूईटी यूजी एग्जाम शेड्यूल और एडवांस सिटी स्लिप जारी कर दी है. सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/cuet-ug/ पर चेक कर सकते हैं.
इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी यानी एग्जाम ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों मोड में आयोजित किया जाएगा. सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 आज जारी होने की संभावना है (CUET UG Admit Card 2024). इस साल 13.4 लाख स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है. सभी परीक्षार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने की सलाह दी जाती है. सीयूईटी यूजी परीक्षा से 5 दिन पहले जानिए इस एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी 10 अहम बातें.
CUET UG 2024 Date: सीयूईटी यूजी परीक्षा कब होगी?
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई, 2024 से शुरू होगी. सीयूईटी का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है. सीयूईटी यूजी एग्जाम शेड्यूल जारी हो चुका है. इस साल पेपर-पेन वाले विषयों की परीक्षा एग्जाम सेंटर पर होगी. जानिए परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर किस आधार पर अलॉट किया जाएगा.
1- इस साल 95 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट्स को उनकी पहली चॉइस के आधार पर एग्जाम सेंटर अलॉट किए जाएंगे.
2- सीयूईटी यूजी एग्जाम 380 शहरों में आयोजित किया जा रहा है (CUET UG Exam). यह परीक्षा विदेश के 26 शहरों में भी होगी.
3- सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए करीब 2400 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे.
4- नीट यूजी परीक्षा 2024 की तरह सीयूईटी के ज्यादातर एग्जाम सेंटर भी विभिन्न शहरों में स्थित स्कूलों में बनाए जा रहे हैं.
5- विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 प्रतिशत परीक्षा केंद्र सरकारी और प्राइवेट, दोनों तरह के स्कूलों में बनाए जाएंगे.
6- सीयूईटी यूजी की ऑफलाइन परीक्षा 15, 16, 17, 18 मई को होगी. सीयूईटी यूजी सिटी इंटीमेशन स्लिप में इसकी जानकारी दी गई है.
7- ऑफलाइन एग्जाम सेंटर के लिए स्टूडेंट्स की चॉइस को ध्यान में रखने की कोशिश की जा रही है.
8- 90 फीसदी स्टूडेंट्स इन्हीं 4 दिनों में सीयूईटी यूजी परीक्षा देंगे.
9- 21, 22 और 24 मई को सीयूईटी यूजी का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इसके लिए भी कोशिश की गई है कि स्टूडेंट्स को उनके घर से नजदीकी सेंटर में सीट मिले.
10- इस साल एनटीए को 7 दिनों में पेपर आयोजित करवाने हैं. बता दें कि 16 शिफ्ट में सभी 63 विषयों की परीक्षा पूरी करवा ली जाएगी.