कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ओडिशा और झारखंड के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ‘बंधु जवाब तो देना पड़ेगा, तुमको भी और तुम्हारे नेता राहुल गांधी को भी. ये नया भारत है, यहां पर राजपरिवार के नाम पर जनता का शोषण नहीं करने दिया जाएगा. भागते भागते थक जाओगे, लेकिन कानून पीछा नहीं छोड़ेगा. अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी जी भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी हैं, जनता की लूटी हुई पाई- पाई लौटानी पड़ेगी.’
वहीं कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने रांची में कहा कि ‘मीडिया और विपक्ष द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. पार्टी की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि ये धीरज साहू का निजी मामला है, उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.’ जबकि झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि ‘धीरज साहू और उनके पिता खानदानी लोग हैं. एक बड़े व्यवसाय और बड़े घराने से उनका ताल्लुक है. सैकड़ों साल से ये अपना बड़ा व्यवसाय कर रहे हैं. ये पैसा किस मतद का है, ये आयकर विभाग को साफ करना चाहिए.’
बन्ना गुप्ता ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ‘ये घूस का पैसा है. जांच हो रही है, जांच करके दूध का दूध और पानी का पानी करें…उनका निजी व्यवसाय है, उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. इस विषय पर हम क्या करें.’ वहीं ओडिशा के बोलंगीर में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के पांचवें दिन पैसे गिनने की कई और मशीनें लाई गईं. अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए गए हैं. बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड बौध डिस्टिलरीज की एक समूह कंपनी है. जो झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी हुई है.