अप्रैल 2024 में बैंकों में कई दिन छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में आप अवकाश की लिस्ट को देखकर ही अपने काम की प्लानिंग करें.
महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो जान लें अगले महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार हैं.
एक अप्रैल को सालाना क्लोजिंग के कारण लगभग पूरे देश में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.. 7 अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी है.
9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण एवं 11 देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा. . 13 और 14 अप्रैल को दूसरे शनिवार और रविवार के कारण छुट्टी रहने वाली है.
17 अप्रैल को रामनवमी के कारण देश के कई शहरों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. गरिया पूजा के कारण अगरतला में 20 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. 21 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी.
27 और 28 अप्रैल को चौथे शनिवार और रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप यहां छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही अपने काम की प्लानिंग करें.