भारत का जो क्रिकेटर अक्सर अपने खेल के लिए चर्चा में रहता है, वह इन दिनों विवादों में हैं. कभी ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के पसीने छुड़ाने वाले हनुमा विहारी के खिलाफ द आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने कहा कि वह हनुमा विहारी के जवाब का इंतजार कर रहा है.
भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हनुमा विहारी घरेलू क्रिकेट में आंध्र की टीम से खेलते हैं. उन्होंने इस साल घरेलू सीजन की शुरुआत में ही आंध्र की कप्तानी छोड़ दी थी. हनुमा विहारी ने तब इसकी वजह निजी बताई थी. लेकिन रणजी सीजन खत्म होते ही हनुमा ने बड़ा धमाका किया. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर दावा कि उन्हें पद छोड़ने को कहा गया था.
हनुमा विहारी ने इस पोस्ट में टीम के साथी क्रिकेटर (एक राजनेता के बेटे) पर भी निशाना साधा था. हनुमा के मुताबिक एक मैच के दौरान उन्होंने उस खिलाड़ी को डांटा. इसके बाद ही उन्हें कप्तानी से हटने का दबाव बनाया गया. हनुमा विहारी ने अपने एक्स अकाउंट पर आंध्र टीम के अन्य खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बयान जारी किया था और लिखा था, ‘पूरी टीम जानती है
हनुमा विहारी के फरवरी के इस पोस्ट के जवाब में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया. विहारी से पूछा गया कि उन्होंने अपनी बात रखने के लिए सही मंच का इस्तेमाल क्यों नहीं किया. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हनुमा विहारी को शो कॉज नोटिस के जरिए अपनी बात रखने का मौका भी दिया गया है. हालांकि, बोर्ड के अधिकारी ने यह भी कहा कि हनुमा विहारी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है.